बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के इंदासो निवासी सूरज चौहान (18) का शव बुधवार की देर शाम नहर में उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हादसे के बाद गांव-घर में मातम पसर गया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सूरज चौहान लापता हो गया था। खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं लगा तो घरवालों ने देर शाम पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसी बीच कुछ लोगों की नजर वीरपुरा-गढ़मलपुर नहर में उतराये युवक का शव नजर आया। पुलिस के प्रयास से उसका शिनाख्त सूरज के रुप में हुआ।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments