मझौवां, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा काली मंदिर के समीप सड़क किनारे रविवार की देर शाम एक अधेड़ का लावारिस शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करीब 59 वर्षीय एक व्यक्ति लूंगी व कुर्ता पहने हुए हुकुम छपरा काली मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप शव पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज रामगढ़ को दी। उसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने घंटों शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकीं।
हरेराम यादव
0 Comments