रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार की दोपहर में रमेश राजभर के 10 वर्षीय पुत्र पवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सुबह पवन की अचानक तबीयत बिगड़ गई।आनन-फानन में बालक को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बलिया जाते समय रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार बालक के मुंह से झाग निकल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि शायद उसे किसी विषैले जंतु ने काट लिया है।
0 Comments