To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

प्यार में धोखा, बेवफा प्रेमी के खिलाफ युवती ने दी तहरीर

बैरिया, बलिया। शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर फिर चुपके चुपके अकेले में मांग में सिंदूर भरने के बाद युवती को ससुराल जाने की जिद के बाद युवक गांव छोड़कर भागा।तब मामला बैरिया थाने मे पहुंचा है।

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के एक युवती का संबंध एक युवक से तीन वर्ष पूर्व हो गया था। तीन वर्ष तक दोनों एक दूसरे के लिए जीने-मरने की कसमें खाते रहे। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर वह लगातार यौन शोषण करता रहा। 3 जून 2021 को अकेले में उसने उसके मांग में सिंदूर भर दिया। कहा कि आज से हम लोग पति-पत्नी हैं। फिर पति पत्नी की तरह हम लोग रहने लगे। घर ले जाने की बात पर वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। ज्यादा दबाव डालने पर उसने घर ले जाने से इंकार करते हुए तमाम संबंधित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। कुछ दिनों से वह गांव छोड़कर भाग गया है। युवती ने इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया व एसएचओ बैरिया को शुक्रवार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बावत पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


शिवदयाल पांडेय मनन

Post a Comment

0 Comments