बलिया। शहर से लेकर गांव तक चेन स्नैचिंग (झपटमारी) और उचक्कागिरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मठिया के पास की है। उचक्कों ने झांसे में लेकर एक महिला से करीब 1.5 लाख का आभूषण ले लिया। महिला जब तक कुछ समझ पाती, उचक्के भाग निकले।
खबर के मुताबिक बिहार राज्य के सारण जनपद अंतर्गत रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका सुफल टोला निवासी मंजू देवी पत्नी सतेन्द्र सिंह अपने रिश्तेदार के घर अमृतपाली थीं। रविवार की सुबह मंजू देवी बड़ी मठिया स्थित किराना दुकान से ब्रेड लेकर लौट रही थी, तभी दो-तीन लोगों ने बातचीत में उन्हें इतना भ्रमित कर दिया कि वह घर गई और 105 रुपये लेकर पुनः शिवमंदिर अमृतपाली के पास पहुंची। वहां उचक्कों ने उन्हें कपूर और अगरबत्ती दिया। इतने में उचक्कों ने मंजू देवी से उनकी कान की बाली तथा मंगलसूत्र उतरवा लिया, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।
0 Comments