बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के गंगभेव गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में कर्मचारियों ने बांसडीह कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप है कि कर्मचारी विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व वसूली कर रहे थे, तभी मारपीट की गई। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
बांसडीह कोतवाली में अधिशासी अभियंता संजय कुमार यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गंगभेव गांव में विद्युत विच्छेदन एवं राजस्व वसूली करने बिजली विभाग की टीम गई थी। टीम में 33/11 केवी उपकेंद्र बांसडीह (देहात) हमराह अशोक सहनी (टीजी 2), अनूप यादव टीजी 2, वीरेंद्र राम, लाइन मैन अजीत यादव, दिलीप पांडेय, नीरज चौरसिया इत्यादि थे।
बिजली बकाये पर चंद्रशेखर पुत्र प्रभुनाथ गोंड का विद्युत विच्छेदन करने के लिए लाइन मैन दिलीप पाण्डेय पोल पर चढ़रहे थे, तभी चंद्रशेखर तथा उनके पुत्र नीरज गोंड़ ने दिलीप पाण्डेय का पैर नीचे खींच दिया। वे जैसे ही नीचे गिरे उनके पैर पर ईंट से वार किया गया। कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments