बलिया। जिले के चार ब्लाकों में नये खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) की तैनाती की गई है। मनियर में संयुक्त बीडीओ के रुप में तैनात कमलेश यादव को नवानगर ब्लाक की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, गड़वार में संयुक्त बीडीओ पद पर रहे पन्ना लाल को बेलहरी में तैनात किया गया है। गाजीपुर से स्थानांतरित होकर आए शिवांशित वर्मा को सोहांव व दिनेश मौर्य को बांसडीह ब्लॉक में तैनात किया गया है।
बता दें कि शासन ने जिले के चार बीडीओ का तबादला गैर जनपद के लिए कर दिया है। आदेश के अनुपालन में सीडीओ प्रवीण वर्मा ने बुधवार को नवानगर ब्लॉक में तैनात बीडीओ अरविन्द यादव को गाजीपुर, बांसडीह के कृष्ण मोहन यादव को जौनपुर, बेलहरी के दिनेश राम को आंबेडकरनगर व सोहाव के बीडीओ राकेश शुक्ल को गोरखपुर के लिए रिलीव कर दिया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments