बलिया। डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज, रतसर के संस्थापक कार्यालय अधीक्षक 'बड़े बाबू' हंस नाथ सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इससे ग्रुप ऑफ डीएस की विभिन्न संस्थाओं के समस्त कर्मचारी अत्यंत मर्माहत हैं। सरल, मिलनसार एवं मृदुभाषी स्वभाव तथा सहनशील व्यक्तित्व के धनी हंस राज सिंह विद्यालय की स्थापना काल से ही विद्यालय में पूरे समर्पण भाव से सेवा करते रहे। उनका आकस्मिक निधन विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
ग्रुप आफ डीएस की विभिन्न संस्थाओं में शोक सभा का आयोजन कर गतात्मा की शांति और सद्गति तथा यह असह्य दुःख घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में ग्रुप ऑफ़ डीएस के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह, उप प्रबंधक डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार पांडेय, डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव, डीएस मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंचानन तिवारी, डीएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार राय, डीएस प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयेंद्र सिंह एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य अजीत सिंह के साथ-साथ सभी संस्थाओं में कार्यरत सभी प्रवक्ता सहायक अध्यापक शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments