बलिया। शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय बबरापुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता का निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही जहां शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया, वहीं उनके पैतृक गांव खेजुरी समेत इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
शिक्षक के असामयिक निधन पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजेश पांडेय, अजय मिश्र, प्राशिसं पंदह के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुप्ता, मंत्री सैफुद्दीन, सुशील कुमार, चंदन सिंह, अजीत पांडेय, शशिकांत ओझा, उमेश कुमार सिंह इत्यादि ने गतात्मा की शांति एवं परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
0 Comments