To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

10वीं में चमका बलिया का सेक्रेड हार्ट स्कूल, शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट, तनविका ओझा बनी टॉपर

बलिया। ICSE 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेक्रेड हार्ट स्कूल, सहरसपाली खुशी से चहक उठा। शत प्रतिशत परीक्षार्थियों को न सिर्फ सफलता मिली है, बल्कि 72 में 50 परीक्षार्थियों ने 80% प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यही नहीं, 10 बच्चों ने 90% या फिर उससे ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण कर मेधा का परचम लहराया है। 


शहर से सटे सहरसपाली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल का परीक्षा फल हमेशा ही शानदार रहा है। इस साल 72 छात्र 10वीं के बोर्ड Exam में शामिल हुए थे। रविवार को आईसीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के द्वितीय चरण का परिणाम आते ही विद्यालय एक बार फिर अपनी कसौटी पर खरा उतरा। परीक्षा देने वाले सभी 72 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

                    तनविका ओझा

विद्यालय टॉपर

-तनविका ओझा 97.2 (Maths 100 and Computer 100)
-अंश पाठक 95%
-वर्तिका सिंह, रिया यादव (संयुक्त) 93%
-प्रियांशी मौर्या 92.6℅
-रुद्रेश ओझा 91.8%
-हर्षित ओझा 91.2%
-रजनी वर्मा 91%
-अदिति मिश्रा व पार्थ श्रीवास्तव (संयुक्त) 90%

Post a Comment

0 Comments