हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर गांव के पास गंगा नदी के किनारे रविवार की सुबह बड़े पैमाने पर अवैध खनन की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह हमराहियों के साथ 'प्वाइंट' के लिए निकले, लेकिन खनन प्वाइंट से तीन किमी पहले रास्ते में ही मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर मिल गये। हांसनगर व चैनछपरा के बीच में मिट्टी लदे दोनों टैक्टरों को रोक कर पुलिस ने कागज मांगा। कागज नहीं दिखाने पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को मय ट्राली थाने लाकर खनन विभाग को सूचित कर सीज कर दिया। ट्रैक्टरों के सीज होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
एके भारद्वाज
0 Comments