बैरिया, बलिया। उप्र से बिहार टैंपू मे लाद तस्करी के लिए जा रहा 320 सीसी फ्रूटी 8 पीएम (58 लीटर) चांद दियर पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद कर लिया। शराब लेकर जा रहे धनंजय सिंह (निवासी : दुधैला, थाना सहतवार) और अमरजीत चौधरी (निवासी : भीखा छपरा, थाना बैरिया) को गिरफ्तार कर शराब समेत टेंपो को जब्त कर लिया है।
चौकी इंचार्ज चांद दियर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड नंबर की एक टेंपो से अंग्रेजी शराब बिहार जा रहा है। बिना समय गवाएं जयप्रभा सेतु के निकट पुलिस पीकेट के पास घेराबंदी कर टेम्पो में लदा शराब और टेम्पो जब्त कर लिया गया। वहीं दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताक्ष के बाद सुसंगत धाराओं में पाबंद करते हुए न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
0 Comments