बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में उभांव पुलिस को सफलता मिली है। थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह व उनकी टीम ने धारा 366, 376, 506 भादवि में वांछित मोईन इराकी पुत्र मोहम्मद अहमद (निवासी : कुण्डैल ढाला, उभांव, बलिया) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अपहृता को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उनि राजेश कुमार, कां. रामजनम गुप्ता, दयानन्द यादव व महिला कां. संध्या शामिल रहे।
0 Comments