बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अन्तर्गत वर्तमान में निर्धारित स्थानान्तरण नीति के आलोक में आशु लिपिक, लिपिक संवर्ग, परिचारक इत्यादि का स्थानान्तरण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासन स्तर पर स्थानांतरित संजय प्रकाश वारिष्ठ सहायक, संजय कुमार यादव कनिष्ठ सहायक व राजनाथ यादव दफ्तरी को कार्यमुक्त कर दिया, वहीं डीआईओएस कार्यालय से सम्बद्घ मैनुछीन खां उर्दू अनुवादक को उनके मूल तैनाती स्थल जीजीआईसी बैरिया, खड़ग बहादुर को जीजीआईसी बसरिकापुर तथा भूपेन्द्र सिंह को जीजीआईसी चितबड़ागांव के लिए रिलीव कर दिया। इनके अलावा दो परिचारकों की सम्बद्घता भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने समाप्त कर दी है।
साथ ही कहा है कि जिनको इस कार्यालय से कार्यमुक्त किया जा रहा है, वे अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर समयान्तर्गत योगदान प्रस्तुत करे तथा अपने प्रभार से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों का विवरण तैयार कर तत्काल इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस कार्यालय द्वारा पूर्व में ही सम्बद्ध जिन कर्मचारियों को विद्यालयों के लिए कार्यमुक्त किया गया है, वे भी तत्काल अपने विद्यालय में अपना योगदान प्रस्तुत करे। उक्त के पश्चात यदि कोई अन्यथा की स्थिति पायी जाती है तो सम्बन्धित कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
0 Comments