बलिया। नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया का कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर बलिया में दूसरी बार कार्यभार ग्रहण करने पर श्री सिंह का भव्य स्वागत उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ बलिया के अध्यक्ष डाक्टर अरबिन्द कुमार राय के साथ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वयं ही कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षको एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दूंगा। अगले माह से पहली तारीख को ही वेतन खाते में स्थानान्तरित करा दिया करूंगा। इनके इस सराहनीय भूमिका के लिए संगठन की तरफ से उपस्थित सदस्यों ने धन्यवाद दिया।
0 Comments