वाराणसी। सात फेरा लेने के बाद पिया संग ससुराल जा रही दुल्हन रास्ते से अपने प्रेमी के साथ ऐसे फरार हुई, जैसे हिंदी सिनेमा में कोई हिरोईन भी फरार नहीं हुई होगी।
जंसा इलाके के बड़ागांव के बलुआ में शनिवार को धूमधाम से बारात आई। विधि-विधान से शादी हुई। सुबह विदाई हुई तो लड़की अपने परिवार वालों से मिलकर पिया के साथ गाड़ी में बैठकर ससुराल जाने को निकली। रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी कुछ दूरी पर जा रुकी। दुल्हन ने कहा कि ये मेरे रिश्तेदार हैं, जो मुझसे मिलने आए हैं। फिर, पिया से बोली, आप गाड़ी में ही बैठो। मैं उनसे मिलकर आती हूं। इसके बाद दुल्हन दूसरी गाड़ी के पास पहुंची और उस गाड़ी में बैठी और वह गाड़ी वहां से तेज रफ्तार में निकल गई।
दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के परिवार वालों को पूरी बात बताई। चर्चा है कि दुल्हन ने अपने परिवार से कहा था कि वह किसी से प्यार करती है। उसी से शादी करना चाहती है, लेकिन लड़की के घर वाले नहीं माने और लड़की की किसी दूसरे लड़के से शादी कर दी। लड़की ने शादी तो कर ली, लेकिन प्रेमी के साथ फरार हो गई।
0 Comments