लखनऊ। फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में शुक्रवार रात करीब एनएच पर एटा चौराहा तथा प्रतापपुर चौराहा के मध्य ओवरब्रिज पर Road Accident में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जयकिशन पुत्र गोरेलाल, नमन पुत्र शिवकुमार (निवासी बांदा) और नरेंद्र निवासी प्रतापगढ़ बांदा से नेशनल हाइवे-2 से दिल्ली जा रहे थे। इनकी बाइक एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा ओवरब्रिज पर पहुंची थी, तभी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। पुतिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मिले अभिलेखों के आधार पर परिजनों को सूचना दी है।
0 Comments