बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव के पास बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये। सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दो को वाराणसी रेफर कर दिया।
गड़वार-नगरा मार्ग पर रामपुर असली गांव के पास बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार गड़वार बाजार निवासी शिवकुमार वर्मा (32) तथा दूसरी बाइक पर सवार सवन निवासी शांति देवी (74), उनके दो पौत्र डब्लू (33) तथा राज घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी रतसर पर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वृद्धा तथा डब्लू को वाराणसी भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
0 Comments