बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान की रोपाई कर रही कोशली देवी (45) पत्नी दुखंती की मौत हो गयी। वहीं, मंशा देवी (49) पत्नी श्रीकांत, चंदा (20), आयना (19) व सविता (19) झुलस गईं। गंभीर रूप से घायल मंशा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना परिजनों कोहराम मच गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments