बलिया। निपुण भारत मिशन के सफलतम तथा समयवद्ध क्रियान्वयन के दृष्टिगत नगर क्षेत्र बलिया के विज्ञान विषय के एआरपी डा. भवतोष पांडेय द्वारा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों को निपुण भारत मिशन का फ्लेक्स प्रिंट कराकर उपलब्ध कराया गया, ताकि हम सापेक्ष रूप से लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहें।
बताया गया कि हमें प्रत्येक कार्यदिवस पर इन लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर रहना है तथा प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास करना है। हम और आप अवगत ही हैं कि कोई भी देश और राष्ट्र तभी अपने उत्कृष्टता को हासिल कर सकता है, जब उनके देश का प्रत्येक बच्चा व नागरिक शैक्षणिक रूप से समृद्ध हो। इस नेक कार्य में भावतोष पांडेय का सहयोग नगर क्षेत्र के अंग्रेजी विषय के एआरपी डा शशि भूषण मिश्र, राम रतन सिंह यादव, प्रमोद चंद तिवारी, अजय सिंह, मुनीर अहमद ने किया।
0 Comments