बलिया। रसड़ा-मऊ मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से ठेला लेकर कबाड़ खरीदने जा रहे सुलुई गांव निवासी राजन गुप्ता (50) की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना पकवाइनार-सिधागरघाट मार्ग पर स्थित सिलहटा गांव के पास की है। शनिवार की देर रात पुलिया के पास सड़क से नीचे पानी भरे गड्ढे में स्कार्पियो जा गिरी। हादसे में स्कार्पियो सवार मरदह (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के सिंगेरा निवासी अंकुर सिंह (35) व चालक छोटे सिंह (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने अंकुर को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments