To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

पीस कमेटी की बैठक में बलिया पुलिस ने दिये तमाम सुझाव, ताकि...

हल्दी/मझौवां, बलिया। बकरीद व श्रावण मास को लेकर क्षेत्राधिकारी बैरिया की अध्यक्षता में हल्दी थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें 10 जुलाई को होने वाले बकरीद त्यौहार व श्रावण मास में शिव मन्दिरों में उमडने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ तथा कांवड़ यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिया गया। 

उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्रा ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सभी मिल-जुल कर आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाये। उन्होंने साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बकरीद के त्यौहार में कुर्बानी देने के पश्चात बचे अवशेषों को ऐसी जगह न डालें, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो। 

उन्होंने कहा कि बकरीद व श्रावण मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार के अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आप लोग आपसी भाईचारे के साथ दोनो त्योहार को मनाये। अगर कोई घटना दुर्घटना या अराजकता फैलाने की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे, ताकि समय से समस्या का निस्तारण किया जाय। इस मौके पर उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज, उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय, अधिवक्ता सुनील पांडेय, राकेश कुमार गुप्ता, नसीम अहमद, सियाजुद्दीन, ताहिर अन्सारी, जीतू यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनवानी जय कुमार मिश्र, प्रधान भिखारी मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि गंगापुर उमेश यादव, धनंजय सिंह, सुनिल मिश्र, प्रधान चंद्रशेखर सिंह, शंकर यादव, गौरीशंकर पान्डेय, पिंकू ओझा, राकेश शुक्ल, मु. मोनाजीर हूसैन, मास्टर समसुद्दीन, ताजमुह्हमद, नजरूदीन, मजहर, फुल, सुनील पांडेय, राकेश कुमार गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।


एके भारद्वाज/हरेराम यादव

Post a Comment

0 Comments