To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

नहीं मिली पोशाक व किताब की राशि तो तलवार लेकर स्कूल पहुंचा छात्र का पिता, वीडियो वायरल

 


अररिया। बिहार राज्य के अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखने वालों को कौन कहें सुनने वाले भी सहम गये। हुआ यूं कि विद्यालय में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी लूंगी पहने एक व्यक्ति तलवार लेकर स्कूल में पहुंचा और शिक्षकों के साथ गाली गलौज करने लगा। यही नहीं, शिक्षकों को तलवार से मारने की धमकी भी देने लगा। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना के बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने जोकीहाट थाना में सम्बंधित के खिलाफ तहरीर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस व्यक्ति का नाम अकबर है। अकबर के बच्चे उस विद्यालय में पढ़ते हैं। लेकिन अब तक उसके बच्चे को किताब और पोशाक की राशि नहीं मिल पाई है। इस वजह से आक्रोशित होकर अकबर तलवार लेकर स्कूल पहुंचकर शिक्षकों को गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा। अकबर ने कहा कि उसके बच्चे को 24 घंटे के अंदर पैसा चाहिए। वहीं, स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि अकबर शिक्षकों से और राशि की मांग कर रहा था। इधर विद्यालय के हेडमास्टर जहांगीर ने जोकीहाट के बीईओ को भी घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। 

Post a Comment

0 Comments