बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर गांव में आयोजित राजमंगल गुप्ता के श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति बलिया के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति बलिया के तरफ से मृतक राजमंगल गुप्ता की पत्नी कृष्णावती देवी को नकद ₹16,550/- आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त श्री अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा एवं बलिया संगठन के लोगों ने पीड़िता कृष्णावती देवी के खाते में ऑनलाइन/डिजिटल पेमेंट भी किया।
गौरतलब है कि 17 जून को खेत में काम करते समय राजमंगल गुप्ता को कुछ दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। राजमंगल गुप्ता की पत्नी कृष्णावती देवी को ढाढ़स बंधाते हुए संगठन के लोगों ने कहा कि श्री अखिल भारतीय कान्यकुब्ज वैश्य महासभा एवं समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति बलिया आपके हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। इस मौके पर जवाहर लाल गुप्ता, पंचानंद प्रसाद गुप्ता, ईश्वर चंद गुप्ता (अधिवक्ता), भीम प्रसाद गुप्ता, उमेश चंद गुप्ता गुड्डु जी, रामबाबू गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता, हीरा प्रसाद गुप्ता, हीरा प्रसाद गुप्ता अपायल, बमबहादुर गुप्ता, नथुनी प्रसाद गुप्ता, सत्यदेव गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments