बैरिया, बलिया। अब कोटेदार राशन वितरण के साथ-साथ सहज जन सेवा केंद्र का भी संचालन करेंगे। इससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें कई तरह की सुविधाओं के लिए गांव से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपूर्ति निरीक्षक बैरिया राकेश निषाद ने बताया कि बैरिया तहसील में 100 से अधिक कोटेदार हैं, जिन्हें सहज जन सेवा केंद्र चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद वे बिजली बिल जमा करना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार अपडेट आदि अपने केंद्र से ही कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments