बलिया। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद स्तर पर चयनित विद्यालयों को 15 जुलाई 2022 को पुरस्कृत किया जायेगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय निदेशक, कार्यालय के आदेश के क्रम में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार, बलिया में अपरान्ह 12 बजे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार ओवर आल कैटेगरी के 08 विद्यालय, सब कैटेगरी के 23 विद्यालय, 05 विद्यालय के प्रधानाध्यापक, 05 ग्राम प्रधान एवं 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कृत किये जाने वाले विद्यालय, प्रधानाध्यापक, ग्राम-प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की सूची बीएसए मनिराम सिंह ने जारी की है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकाऱियों को निर्देशित किया है कि संलग्न सूची में शामिल विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को 15 जुलाई 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 12 बजे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने के लिये सूचित करने करें।
0 Comments