बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने बांसडीह इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए जिविनि ने स्पष्टीकरण मांगा है। पूछा है कि साक्ष्य सहित बताएं कि आपका अनुपस्थित तिथि का वेतन क्यों ना काटा जाय?
डीआईओएस रमेश सिंह शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे बांसडीह इंटर कालेज में पहुंचे। मौके पर अफरातफरी मच गयी। इस दौरान प्रवक्ता अनिल गुप्त, अभिषेक कुमार, गोविंद सरोज, वीरेन्द्र कुमार व शैलेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक पंचानंद पांडे, राजेन्द्र पांडे, धीरेन्द्र सिंह, अजय कुमार, संजय सिंह, कौशल, शिवजी पांडे, सुशील उपाध्याय, सचिन्द्र, रामजी शर्मा, संदीप सोनकर, अबू सलीम, संगीता व प्रवीण, कला अध्यापक प्रशान्त सिंह व जितेन्द्र गुप्त, लिपिक जितेन्द्र सिंह, दफ्तरी अजीत सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शैलेन्द्र प्रसाद, पुनीता मिश्रा व सुभाष चन्द्र प्रसाद अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य अनिल पांडे, सहायक अध्यापक अयोध्या कुमार व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे। डीआईओएस ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
0 Comments