लखनऊ। शासन ने उत्तर प्रदेश पालिका (केन्द्रीयित) प्रशासी सेवा के 13 सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्रेणी एक को जनहित एवं शासकीय कार्य में स्थनांतरित किया गया है। इस तरह नगरपालिका परिषद बलिया को अधिशासी अधिकारी के रूप में अखिलेश त्रिपाठी मिले है। इससे पहले इनकी तैनाती नगरपालिका परिषद बस्ती में थी।
0 Comments