बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 12वीं के छात्र अनुज वर्मा (19) का शव बुधवार को घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अनुज अपने कमरे में सो रहा था। बुधवार की सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने आवाज लगाई।
दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। दरवाजे से सटे छोटा होल से अंदर देखा गया तो अनुज पंखे में बंधी रस्सी के सहारे झूल रहा था। किसी तरह अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी तोड़कर अनुज के शव को नीचे उतारा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था।
0 Comments