बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर कोडरहा भागड़ के पास मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बीएसटी बंधे के रामपुर कोडरहा ढाले के निकट आकाशीय बिजली की जद में आने से एक गाय कालकवलित हो गयी। सूचना पर दोकटी पुलिस ने युवक की पहचान कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की शाम आसमान में गरज के साथ बिजली कड़कने लगी, जिससे लोग भयभीत हो गए। वहीं रामपुर कोडरहा भागड़ से मछली लाने गये युवक पर बिजली गिर गई। उसी रास्ते कुछ समय बाद आ रहे राहगीर की नजर पड़ी तो राहगीरो ने आस-पास के लोगों को बताया। मौके पर एसओ दोकटी रोहन राकेश सिंह के साथ एस आई वरुण कुमार व अन्य सहकर्मी मौके पर पहुंचकर लोगों से युवक की शिनाख्त करने में जुट गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान रामपुर निवासी संतोष बारी (27) पुत्र पारस बारी के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि मृतक फरीदाबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वह एक सप्ताह पहले गांव आया था।घटना घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देखते ही विलाप करने लगे।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments