To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

इन उद्देश्यों के साथ 25वां वर्षगांठ कुछ यूं मनायेगा बलिया का नंदी बम सेवा संकल्प शिविर ; देखें कार्यक्रम डिटेल्स और करें प्रतिभाग

बलिया। जिले के लिए खुशी की बात है। बाबा वैद्यनाथ की कृपा से नंदी बम सेवा अगरसंडा, भृगु क्षेत्र, बलिया अपनी कांवर यात्रा का न सिर्फ 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है, बल्कि खास अंदाज में इसकी तैयारी भी किया है। आस्था के अथाह सागर में पवित्र सोच के साथ नंदी बम सेवा अपने उद्देश्य के प्रति हमेशा तत्पर रहता है। 

नंदी बम सेवा की ओर से संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 25 वर्ष पूर्ण होने पर निःशुल्क कांवर यात्रा एवं बोल बम कांवरिया सेवा संकल्प शिविर का आयोजन खिजुरिया, भूतबंगला, देवघर (झारखण्ड) में किया गया है। बाबा वैद्यनाथ की कृपा से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु आमंत्रित है। नंदी बम सेवा ने सभी आस्थावानों से अपेक्षा की हैै कि आप नंदी बम सेवा संकल्प शिविर में सम्मलित होकर संस्था के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहभागी बनें। 

नंदी बम सेवा संकल्प शिविर का कार्यक्रम 

1-कांवर यात्रा 10 जुलाई 2022 (रविवार) को शिव मंदिर अगरसंडा, बलिया से प्रारम्भ होगी।
2-जल यात्रा 11 जुलाई 2022 (सोमवार) श्री बाबा अजगैबीनाथ जी सुल्तान गंज बिहार से प्रारम्भ होगी।
3-शिविर पूजन 14 जुलाई 2022 (बृहस्पतिवार) नन्दी बम सेवा शिविर, खिजुरिया, भूत बंगला, देवघर, झारखंड में होगा।
4-रजत जयंती वर्ष कांवर यात्रा महोत्सव 16 जूलाई 2022 (शनिवार) को नन्दी बम सेवा शिविर, खिजुरिया, भूत बंगला, देवघर, झारखंड में मनाया जायेगा। 
5-सेवा विश्राम 11 अगस्त 2022, (गुरुवार) रक्षा बंधन के दिन होगा।

नंदी बम सेवा संकल्प शिविर में कांवरिया बम भक्तों को 24 घंटे मिलेगी यह सेवा 

1-भोजन प्रसाद सेवा
2-पेय जल सेवा
3-नीबू चाय सेवा
4-शर्बत सेवा
5-फलाहार सेवा
6-गर्म जल सेवा
7-मोबाइल चार्ज़िंग सेवा
8-वाई फाई सेवा
9-चिकित्सा सेवा
10-एक्यूप्रेशर सेवा
11-फेस मास्क सेवा

नंदी बम सेवा का मूल उद्देश्य

1. यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं में देश भक्ति की भावना का संचार करना।
2. हर प्रकार के नशे से कॉवर यात्रा को मुक्त करना, ताकि धार्मिक यात्रा को नशा मुक्त एवं पवित्र बनाया जा सकें।
3. यात्रा पथ में बज रहे अश्लील द्विअर्थी गीत व अश्लील नृत्य को बंद करना, ताकि यात्रा की पवित्रता व गरिमा की रक्षा हो सकें।
4. कांवरियां पथ एवं पूरे मेला क्षेत्र की साफ सफाई हेतु कांवरियां बम तथा जनसाधारण को जागरूक बनाना।

Post a Comment

0 Comments