बलिया। कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।उनि चन्द्रभूषण पाण्डेय मय फोर्स द्वारा शोभनाथ कुमार बिन्द पुत्र विशुनी बिन्द (निवासी मनरिया सिपाह, थाना बरेसर, गाजीपुर) को रेलवे स्टेशन बलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने धारा 41 सीआरपीसी, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि चन्द्र भूषण पाण्डेय के अलावा का. ऋषभ मिश्र, रवि कुमार व अखिलेश कुमार शामिल रहे।
0 Comments