कानपुर। बिल्हौर थाने में तैनात एक सिपाही की निर्मम हत्या गला रेतकर कर दी गई। गुरुवार की सुबह साथी सिपाही कमरे पर पहुंचा तो खून से लथपथ शव देख उसका होश उड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आउटर, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। इस सिपाही की शादी 22 अप्रैल को ही हुई थी। अभी कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटा था। उसकी नृशंस हत्या को देख अफसर भी दंग हैं कि आखिर हत्या किसने और क्यों की?
बताया जा रहा है कि बिल्हौर थाने में तैनात फिरोजाबाद के दयापुर गांव निवासी देशदीपक (30) किराए का कमरा लेकर रहता था। उसका रूम पार्टनर वीआईपी ड्यूटी पर गया था। गुरुवार की सुबह कांस्टेबल ने देशदीपक को फोन किया, लेकिन कॉल नहीं उठा। साथी कांस्टेबल कमरे पर पहुंचा तो देशदीपक का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा देख दंग रह गया। देशदीपक की हत्या धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की गई थी।
0 Comments