लखनऊ। सीतापुर में गुरुवार की सुबह सवारियों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस एनएच पर एक नहीं, तीन बार पलट गई। हादसे में बस सवार 24 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने बस को सड़क किनारे हटवाकर जाम खुलवाया।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर कुशीनगर से चंडीगढ़ जा रही थी। सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 24 पर स्थित सादेपुर गांव के पास टूरिस्ट बस संख्या एचआर 68 बी 2606 पलट गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस सवार बिहार और कुशीनगर के यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर सभी को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का कारण ड्राईवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
0 Comments