लखनऊ। मैनपुरी के भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घायल गौतम को मैनपुरी के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया। भाजपा नेता गौतम कठेरिया बाइक से भोगांव अपने घर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, गौतम कठेरिया शनिवार को अपनी मां को दवा दिलाने मैनपुरी आए थे. रात करीब साढ़े नौ बजे वह वापस घर लौट रहे थे. भोगांव मैनपुरी मार्ग, गांव ललूपुर के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें : नवनीत दूबे हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दोनों हत्यारों के खिलाफ गैंगस्टर
0 Comments