लखनऊ। हापुड़ के धौलाना में केमिकल फैक्ट्री के भीतर बॉयलर फटने की वजह से छह मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। 20 लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 6 मजदूरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्य ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
0 Comments