बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं के बोर्ड परिणामों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो चुका है। जारी रिजल्ट के मुताबिक, दिव्यांत प्रताप सिंह ने जिला टाप किया है। वहीं, समीर कुमार खरवार दूसरे स्थान पर है, जबकि अंकित कुमार यादव तीसरे स्थान पर है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट हो जाने के बाद सभी छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in. पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
0 Comments