वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित एक ढाबे के पास रविवार की सुबह ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो बुनकरों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कछवा रोड-कपसेठी मार्ग पर छतेरी गांव के सामने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
छतेरी गांव निवासी इरफान (18) पुत्र अब्दुल मजीद और मोहम्मद कैफ (20) पुत्र इकबाल अंसारी (20) रविवार की सुबह एक ही साइकिल पर सवार होकर साड़ी सेंटर जा रहे थे। गांव से निकलते ही ढाबे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में इरफान की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल कैफ को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही मृतकों के घर कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कछवा रोड-कपसेठी मार्ग को जाम कर दिया।
0 Comments