To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

महानिदेशक विजय किरण आनंद एवं शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह के हाथों सम्मानित हुए बलिया के दो शिक्षक


बलिया। जिले की बेसिक शिक्षा के अच्छी खबर है। राज्य स्तर पर योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर यहां के दो शिक्षकों को महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरण आनंद एवं शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है। इससे शिक्षकों में खुशी की लहर है। 

गौरतलब हो कि 17 मई से  20 मई 2022 तक प्रत्येक जिले से योग के लिए एक पुरुष और एक महिला का चयन के बाद राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा क्षेत्र नगरा के कम्पोजिट विद्यालय करनी के सअ सचिन कुमार तथा शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के कम्पोजिट विद्यालय संवरा की सअ कुमारी चिन्ता को चयनित किया गया था। 

विश्व योग दिवस पर इन दोनों शिक्षकों को महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरण आनंद एवं शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है। राज्य स्तर पर सम्मानित सअ सचिन कुमार व कुमारी चिन्ता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य एवं डायट प्रवक्ता सरोज सिंह के अलावा सभी शिक्षक साथियों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है। 

Post a Comment

0 Comments