To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

नवीनीकरण से वंचित हुए बलिया के दो एआरपी, ये है वजह

बलिया। राज्य परियोजना निर्देशक उप्र लखनऊ द्वारा जारी निर्देश के क्रम में प्रत्येक विकास खण्ड एवं नगर संसाधन केन्द्रों पर 05 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) का उनके द्वारा माह जनवरी 2021 से दिसम्बर 2021 तक सम्पादिव कार्य/दायित्वों के संयुक्त मूल्यांकन तथा उनके द्वारा प्रस्तुत वार्षिक परफॉरमेंस अप्रेजल प्रपत्र के आधार पर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार एवं बीएसए शिवनारायण सिंह द्वारा गठित समिति ने मूल्यांकन किया।मूल्यांकन के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी बलिया के अनुमोदनोपरांत 68 में 02 एआरपी  का नवीनीकरण शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिये नहीं किया गया है। इसमें दुबहर के एआरपी सुनील कुमार सिंह यादव व अनिल कुमार है। जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र गड़वार के उप्रावि भीखमपुर के सअ सुनील कुमार सिंह यादव का कार्य व्यवहार असंतोषजनक था, जबकि शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कन्या प्रावि शिवपुर दियर के प्रअ अनिल कुमार ने त्याग पत्र दिया है।सुनील कुमार सिंह यादव दुबहर तथा अनिल कुमार नगर क्षेत्र के एआरपी थे। 

Post a Comment

0 Comments