To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

01, 04, 08 और 11 जुलाई को निरस्त रहेगी यह क्लोन विशेष ट्रेन

गोरखपुर। उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.-कानपुर सेन्ट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन-इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण इन गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।

निरस्तीकरण

-अहमदाबाद से 01 एवं 08 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

-दरभंगा से 04 एवं 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

मार्ग परिवर्तन

-ग्वालियर से 01 से 14 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 11123 ग्वालिर-बरौनी एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिन्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।

-बरौनी से 30 जून से 13 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालिर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिन्ड-ग्वालियर के रास्ते चलायी जायेगी।

-बरौनी से 04 एवं 11 जुलाई, 2022 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टुण्डला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरागंगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलायी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments