बलिया। झारखण्ड में पुरानी पेंशन बहाली संकल्प सम्मेलन से शामिल होकर लौट रहे विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर शाही व आजमगढ़ जिलाध्यक्ष मनोज राय का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसियन बलिया ने फेफना चौराहे पर भव्य स्वागत किया।
purvanchal24.com से बातचीत में प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर शाही ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन का जो शंखनाद किया था, वह अब निर्णायक रूप ले लिया है। पुरानी पेंशन बहाली मुहिम की सफलता राजस्थान, छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखण्ड तक पहुंच गई है। अब बड़े निर्णायक आंदोलनों और संघर्षों के रास्ते उत्तर प्रदेश भी इस से अछूता नहीं रहेगा। श्री शाही ने कहा कि एसोसिएशन पेंशन बहाली आन्दोलनों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने सभी पेंशन विहीन शिक्षक साथियों का आह्वान किया कि एसोसिएशन के साथ जुड़ कर अपनी ऊर्जा से पुरानी पेंशन बहाली की इस मुहिम को बल प्रदान करें।
फेफना चौराहे पर प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर शाही व आजमगढ़ जिलाध्यक्ष मनोज राय का स्वागत
फेफना चौराहे पर प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर शाही व आजमगढ़ जिलाध्यक्ष मनोज राय का स्वागत अवसर पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, संरक्षक अरुण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. आशुतोष शुक्ला सहित जितेंद्र यादव, अनिल सिंह, धीरज राय, उपेंद्र नरायन सिंह, नित्यानंद पाण्डेय, कैलास राम,अरविन्द श्रीरश्मि,कमलेश यादव, दिनेश कुमार कनौजिया, अभय कुमार, हरिश्चन्द्र कुशवाहा, सुनील कुमार अंचल, देवेंद्र भारती आदि रहे।
रसड़ा में भी स्वागत
वहीं, रसड़ा में आजाद चौराहे पर भी तारकेश्वर शाही का भव्य स्वागत स्वागत किया गया। यहां डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर बलवंत सिंह, डॉ रणविजय सिंह, जितेंद्र सिंह, अविनाश, धर्मेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments