बलिया। जिले के लगभग 65 शिक्षा मित्रों का मानदेय पिछले नवम्बर व दिसम्बर तथा संघ के जानकारी में लगभग एक दर्जन शिक्षा मित्रों का लम्बे समय से बकाया चल रहा। विभाग द्वारा भुगतान के प्रति उदासीनता बरते जाने से नाराज शिक्षामित्रों ने प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो एक समय निर्धारित कर शिक्षामित्र प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
यह भी पढ़ें : बलिया : शिक्षक नेता तेजप्रताप सिंह की तबीयत बिगड़ी, वाराणसी में चल रहा उपचार
संघ ने आरोप लगाया है कि बहुत से ऐसे शिक्षा मित्र है, जिनका मानदेय पिछले सत्र का बकाया है। जिन दर्जनों शिक्षा मित्रों का नाम हमारे जानकारी में विभिन्न कारणों से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए संबंधित शिक्षा मित्र अपने ब्लाक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) से जिला मुख्यालय पर कई बार दौड़ लगा चुके हैं। संघ भी कई बार बीएसए और जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) से मिलकर भुगतान की मांग कर चुका है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। पंकज सिंह ने कहा कि अभी नवम्बर व दिसंबर 2021 का मानदेय विभागीय तकनीकी के कारण लगभग 65 शिक्षा मित्रों का भुगतान नहीं हो पाया। स्थिति ये हो गई है कि अगर मानदेय किसी कारण से भुगतान नही हुआ तो माने कि पैसा डूब ही गया। संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक मांगपत्र सौप के जल्द से जल्द बकाया मानदेय का भुगतान कराने की मांग किए प्रतिनिधिमंडल में धर्मनाथ सिंह, मंजूर हुसैन, संजीव सिंह, सतेंद्र मौर्या, अखिलेश पाण्डेय, अमृत सिंह, अमित मिश्रा चेला आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments