गोरखपुर। नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर किसी मवेशी के आने की वजह से Road Accident में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ, जब मूल रूप से कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर ब्लाक के पिपराइच गांव निवासी जितेंद्र शाही गांव जा रहे थे। आस-पास के लोगों ने उन्हें तत्काल नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता सय्यद जावेद मियाॅ ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही जी को लखनऊ ले जाया जा रहा है।
0 Comments