बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने गंगा नदी के उदयीछपरा घाट से 120 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब के साथ बुधवार की सुबह एक नाविक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शराब तस्कर भाग निकला। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव निवासी एक शराब तस्कर शराब की खेप लेकर उदयी छपरा गंगा तट पर जा रहा है। नाव से उक्त शराब को बिहार लेकर जाएगा। सूचना के तत्काल बाद चौकी इंचार्ज बैरिया सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल दीपक निषाद, दीवान राम, नगीना यादव, कांस्टेबल अशोक यादव, चालक जितेंद्र कुमार के साथ गंगा तट पर पहुंच गए। पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर भाग खड़ा हुआ, किंतु जिस नाव पर 120 लीटर देसी शराब लादा गया था, उस नाविक को गिरफ्तार कर शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार नाविक संतोष चौधरी निवासी उदयी छपरा ने बताया कि काफी दिनों से भाखर के शराब तस्कर गंगा नदी के रास्ते नाव पर लादकर कच्ची शराब बिहार ले जाते हैं। एसएचओ के अनुसार शराब जप्त करने के साथ ही नाविक संतोष चौधरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। वहीं, शराब छोड़कर भागने वाले तस्कर की तालाश में पुलिस जुटी है।
0 Comments