To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

रात आठ बजे Purvanchal24 पर फटाफट पढ़े बलिया की आठ खबरें

न्यायालय ने सुनाई अभियुक्त को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

बलिया। बलिया पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय द्वारा 304/354बी/506 भा.द.वि व पाक्सो एक्ट तथा Sc/st एक्ट के अपराध में अभियुक्त को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही अर्थ दण्ड से दण्डित किया है। जनपद में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में मानिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते भीमपुरा थाने में पंजीकृत धारा 304/354बी/506 भा.द.वि व धारा 7/8 पाक्सो एक्ट व धारा 3(2)(v) sc/st act में माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-8, जनपद बलिया द्वारा दोष सिद्ध अभियुक्त मु. तैयब उर्फ टेनी पुत्र मु. मुर्तजा उर्फ मुल्ला (साकिन भीमपुरा नं.-1 थाना भीमपुरा) को यह सजा सुनाई। 

यह भी पढ़ें बलिया को रेलवे की स्पेशल गिफ्ट, आसान हुई प्रयागराज की राह

विभिन्न विभागों से सम्बद्ध सफाईकर्मियों अब गांव में संभालेंगे मोर्चा

बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों में सम्बद्ध सफाईकर्मियों को उनकी तैनाती वाले गांव के लिए रिलीव करने का निर्देश दिया है। बरसात शुरू होने से पहले जारी इस आदेश से सफाई कर्मियों में खलबली मच गई है, क्योंकि रिलीविंग की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।  डीपीआरओ के आदेश के बाद गुरुवार को 54 सफाईकर्मियों की सम्बद्धता खत्म कर उनके मूल तैनाती वाले गांव में भेज दिया गया है। 

बाहर से कुंडी बंद कर चोरों ने खंगाल दी आलमारी

हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने घर में रखी आलमारी को तोड़कर नगदी समेत करीब तीन लाख रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। नीरूपुर निवासी अभिषेक प्रसाद पुत्र विश्वनाथ प्रसाद ने तहरीर में कहा है कि रोज की भांति खाना खाकर अपने-अपने घर में सो गये। करीब एक बजे उठकर शौच किया, फिर से सो गए। सुबह करीब पांच बजे नींद खुली तो देखा कि भाई वाले कमरे के दरवाजे की कुन्डी बाहर से लगी है और जिस कमरे में आलमारी थी उसकी कुंडी खुली हुई है। अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पहले भाई वाले कमरे की कुंडी खोला और आवाज दिया तो भाई अंदर से आया। वहीं बगल वाले कमरे में गया तो देखा कि आलमारी टूटी पड़ी थी, जिसमें रखा नगदी समेत तीन लाख के गहने गायब हो गए है। पुलिस मामले कि छान-बीन कर रही है।

लक्ष्मण अखाड़े के जुलूस में दिखा उत्साह

बलिया। सिकंदरपुर कस्बा में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस से पहले लक्ष्मण अखाड़ा का जुलूस बुधवार की शाम निकाला गया। इस दौरान कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना रहा। जुलूस महावीर स्थान से जलपा चौक, गंधी मोहल्ला, भिखपुरा होते हुए पुनः जलपा चौक पर पहुंचकर समाप्त हुआ। वहीं, पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। बता दें कि भरत अखाड़ा का जुलूस 25 तथा शत्रुघ्न अखाड़ा का जुलूस 28 जून को निकाला जाएगा। इस दौरान एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम प्रशांत कुमार नायक, सीओ भूषण वर्मा तथा तहसीलदार श्रवण सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए बनी बलिया टीम

बलिया। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में 28 से 30 जून तक मेरठ में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन गुरुवार को किया गया। इसकी जानकारी देते हुए एलबी रावत ने बताया कि सनबीम स्कूल अगरसंडा, सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरसपाली, द होराइजन गड़वार, राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा, वूल्फ कराटे अकेडमी व बलिया कराटे अकेडमी के बालक-बालिकाओं ने ट्रायल में हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी कराटे एसोसिएशन बलिया के बैनर तले प्रतिभाग करेंगे। चयनित खिलाड़ियों को कराते एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. कुंवर अरुण सिंह गामा, अध्यक्ष डॉ. अभिनव नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल के अलावा शीला मिश्रा, हर्ष श्रीवास्तव, कोच कमल यादव व सुशील उपाध्याय, टीम मैनेजर सुमित पाठक ने बधाई दी है। 

छत से गिरकर युवती घायल

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी राजू गुप्त की पुत्री निधि (22) गुरुवार को दो मंजिला छत पर भींगा कपड़ा फैलाते वक्त असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने घायल निधि को सीएचसी रतसर पहुंचाया। 

शिक्षक नेता को अर्पित की श्रद्धांजलि

बलिया। कुंवर सिंह इंटर कालेज में गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित शोकसभा में रतसर इंटर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक व उप्र माशिसं (चेतनारायण गुट) के पूर्व जिला मंत्री सुभाष पांडे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में रमाशंकर सिंह, अश्विनी तिवारी, पीएन राय, राजेन्द्र सिंह, जयन्त सिंह, आत्मा सिंह, घनश्याम सिंह, डा. मनीष सिंह, आलम सलीम, श्रीभगवान सिंह इत्यादि मौजूद रहे। अध्यक्षता अरुण सिंह व संचालन रामविलास सिंह यादव ने किया।

सीटी स्कैन यूनिट के मरम्मत का कार्य शुरू

बलिया। जिला अस्पताल का सीटी स्कैन यूनिट के मरम्मत का कार्य गुरुवार से युद्ध स्तर पर शुरू हो गया। यह मशीन मंगलवार को अचानक खराब हो गयी थी। इससे मरीजों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

रोहित सिंह मिथिलेश

Post a Comment

0 Comments