To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

थाना समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुन बलिया डीएम ने राजस्व और पुलिस को दिये यह निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने थाना समाधान दिवस पर शहर कोतवाली परिसर में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए समय अंतर्गत और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मिलकर शिकायतों के संबंध में मौका मुआयना कर दोनों पक्षों की बात सुन सही व्यक्ति को न्याय दिलाएं। 

उन्होंने लेखपालों और हल्के के दरोगा-सिपाही को भी पूरी गंभीरता से इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। चेतावनी भी दी कि अगर शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं ली तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जन सुनवाई करने के बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। सभी प्रकार के रजिस्टरों को चेक किया। कहा कि हमेशा अभिलेख अपडेट रहना चाहिए। इस दौरान एसडीएम जुनैद अहमद सहित थाना प्रभारी व लेखपाल मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments