बलिया। श्री श्री 1008 श्री बाबा अमरनाथ जी रोट एवं लट्ठ पूजन की तैयारी बैठक शुक्रवार को श्री नाथ मठ नगपुरा, टीकादेवरी में हुई। 14 जून को आयोजित इस ऐतिहासिक रोट एवं लट्ठ पूजन की सफलता के लिए प्रसाद वितरण समिति, स्वागत समिति, पूजा संचालन समिति इत्यादि समितियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में श्री नाथ मठ रसड़ा के पीठाधीश्वर महंथ श्री कौशलेन्द्र गिरी ने पूजा सम्बन्धी सुझाव दिया।बैठक में मुख्य रूप से परशुराम सिंह, रामगोविन्द सिंह, सुभाष सिंह, मुन्ना सिंह, श्यामबरन सिंह, जितेन्द्र सिंह, ब्रम्हा सिंह, काशीनाथ सिंह, गिरीश सिंह, राजशेखर सिंह इत्यादि अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रही। तैयारी बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह व संचालन अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।
0 Comments