बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मठ धज्जू गिरी गांव में बच्चों के विवाद में बड़े भी शामिल हो गये। देखते ही देखते मारपीट में हो गयी। जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चार लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के राजकुमार, संदीप, सर्वजीत, रंजीत, अवध राम तथा बूटन राम घायल हुए। इनमें से 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के शैल कुमारी देवी, कौशल्या देवी, धनु कुमार, बबन राम व पंकज घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर हुआ। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments