बलिया। चार्ज लेने के बाद नवागत डीएम सौम्या अग्रवाल का तेवर काफी सख्त दिखा। कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने के बाद डीएम सबसे पहले जलनिकासी के लिए बन रहे नाला निर्माण की प्रगति जांचने पहुंची। उन्होंने एनसीसी तिराहा, कुंवर सिंह चौराहा एवं विकास भवन होते हुए कटहल नाला में पानी निकास के लिए हो रहे कार्य को देखा।
यह भी पढ़ें : कार्यभार सम्भालने के साथ ही बलिया डीएम ने देखा कलेक्ट्रेट का सच, बताई प्राथमिकता ; दिये जरूरी निर्देश
प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ली और बेहद धीमी प्रगति पर डीएम ने न सिर्फ नाराजगी व्यक्त की, बल्कि कार्य कराने वाली फर्म की सिक्योरिटी मनी में से दो लाख रुपये कटौती का आदेश भी दी। चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के लिए सबसे प्राथमिकता वाले कार्य में इतनी देर अक्षम्य है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मजदूरों व जनरेटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य की प्रगति में तेजी आ सके।
डीएम ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि हरहाल में बरसात से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जाए। सीडीओ को एक्सईएन सिंचाई से इस सम्बन्ध में वार्ता करने को कहा। निरीक्षण में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव अन्य अधिकारी गण साथ थे।
0 Comments